शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा में बहुजन समाज पार्टी ने करैरा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब राजेंद्र जाटव उपचुनाव के लिए बसपा के प्रत्याशी होंगे. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया.
सिंधिया के साथ 22 पूर्व विधायको के BJP में जाने के बाद से खाली हुई जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करेरा भी शामिल है. BJP और कांग्रेस ने भले ही अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया हो लेकिन यहां तीसरी ताकत के रूप में उभरने बाली BSP ने अपने 8 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उनमें करेरा से राजेन्द्र जाटव के नाम का एलान किया गया है. इसके लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने पत्र भी जारी किया है. भाजपा से जहा जसमंत जाटव का नाम लगभग तय माना जा रहा है. तो कांग्रेस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.