शिवपुरी। शुक्रवार दोपहर एकाएक मौसम ने करवट बदल ली. करीब 2:45 बजे बैराड़ सहित कुछ गांवों में जहां बारिश हुई, तो वहीं पोहरी तहसील के भटनावर, कनाखेड़ी, जटवारा में तेज हवाओं के साथ ओले गिरे. बारिश होने के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. इसका जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा हैं.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे
शिवपुरी जिले के कई गांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे. इसके बाद से ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.
ओले गिरे
बारिश और ओले ने बढ़ाई किसानों कि मुसीबत
12 गांवों में 30 मिनट ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई
जानकारी के अनुसार, करीब 12 गांवों में 30 मिनट ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई. माना जा रहा है कि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होगा. खासकर प्याज की फसल में ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं. जिन गांवों में ओलों ने कहर बरपाया हैं, उनमें भटनावर, कनाखेड़ी, जटवारा, जामखो, मचाकला, जरियाखेड़ी, बगवासा, चकराना, मरोरा अहीर सहित अन्य गांव शामिल हैं.