शिवपुरी।खनियाधाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 10, पुराना अस्पताल चौराहे पर बने शासकीय अस्पताल के क्वॉर्टरों में इन दिनों बारिश का पानी जमा है. इन सरकारी आवास में शासकीय अस्पताल के कर्मचारी रहते हैं, जो कि इन दिनों वहां मौजूद गंदगी और भरे हुए बारिश के पानी से परेशान हैं. इस वजह से अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी पर भी नहीं जा पा रहे हैं. वहीं नगर परिषद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
शासकीय आवास में भरा बारिश का गंदा पानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - rain water filled in government hospital quarters
शिवपुरी की पुराना अस्पताल चौराहे पर बने शासकीय आवास में इन दिनों पानी का बारिश जमा है, जिस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं पानी भरे होने की वजह से अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी पर भी नहीं जा पा रहे हैं.
शासकीय आवास में भरा पानी
एक ओर कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की बेरुखी से कोरोना वॉरियर भी दो-चार हो रहे हैं. आवास के सामने बारिश का गंदा पानी भरे होने की शिकायत अस्पताल के कर्मचारियों ने CMO से शिकायत भी की. वहीं इस मामले में CMO का कहना है कि PWD से आवास में भरे पानी की शिकायत कर दी गई है, जिसका काम जल्द होगा. हालांकि, इसकी जबावदारी नगर परिषद की होती है.
ये भी पढ़ें-सिंधिया के स्वागत में लगे अवैध बैनर और होर्डिंग, नगर-निगम ने नहीं की कार्रवाई