शिवपुरी।जिले में बैराड़ तहसील के पटेवरी गांव से निकली नवीन सड़क पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से मंगलवार की दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से दर्जनभर से अधिक आदिवासियों के घरों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे उनके घरों में रखा खाने पीने का सामान खराब हो गया है. पटेवरी चौराहे पर स्थित यादव होटल और पवन धाकड़ के किराना स्टोर में पानी भरने से नुकसान हुआ है.
सड़क पर पुलिया नहीं बनने से घरों में घुसा घुटनों तक पानी, रहवासी परेशान - shivpuri sp
शिवपुर में बैराड़ तहसील के पटेवरी गांव में सड़क बनाने वाले ठेकेदार द्वारा पानी निकासी के लिए पुलिया नहीं बनाने से बारिश का पानी आदिवासियों के घरों में घुस गया है.
गौरतलब है कि एमपीआरडीसी द्वारा भौराना गांव के पास पोहरी मोहना रोड से धौलागढ़ फाटक तक नवीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा पटेवरी चौराहे पर पूर्व में बनी सड़क उखाड़कर भराव कराकर सड़क डाल दी, लेकिन पानी निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. जबकि सड़क निर्माण के दौरान ही पवन धाकड़, दिलीप यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने ठेकेदार से पानी निकासी के लिए पटेवरी चौराहे पर पुलिया निर्माण की मांग की थी. जिस पर ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया.
नई सड़क निर्माण के कारण पानी निकासी के तमाम स्त्रोत बंद हो गए हैं. इसका खामियाजा पटेवरी गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. लगातार लोगों के शिकायत किए जाने के बावजूद ना तो एमपीआरडीसी और ना ही ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या पर कोई ध्यान दिया जा रहा है. इससे आगामी बारिश में ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलना पड़ेगी.