शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. सभी पार्टियां चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं. दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी 25 जून को ग्वालियर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करने जा रही है. इसको लेकर मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, शिवपुरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब के बटाला विधायक और मध्यप्रदेश के सहायक प्रभारी अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने शिवपुरी जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की.
ग्वालियर से एमपी में सेंध लगाने की कोशिश: अमनशेर सिंह सेरी ने सभी कार्यकर्ताओं से 25 जून को ग्वालियर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आम सभा को सफल बनाने का आग्रह भी किया. इस दौरान बटाला विधायक ने पत्रकार वार्ता की. मीडिया ने उनसे सवाल किया कि आम आदमी पार्टी ग्वालियर से ही शुरुआत क्यों कर रही है, इसके जबाव में विधायक अमनशेर सिंह सेरी ने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर को राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में ग्वालियर से ही सत्ता गिराई और बनाई जाती है, इसलिए आम आदमी पार्टी ग्वालियर से ही चुनावी मैदान में उतरने की शुरुआत करेगी.''