शिवपुरी। करैरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने तीन बार से बसपा से चुनाव लड़कर कांग्रेस में आने वाले प्रागीलाल जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है, जिसका कांग्रेस के अंदर ही विरोध शुरु हो गया है. प्रत्याशी के विरोध में आज कांग्रेसियों ने पहले मीटिंग की फिर झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सहायता केंद्र तिराहे पर प्रागीलाल जाटव का पुतला दहन किया.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव का कांग्रेसियों ने ही किया विरोध, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
करैरा विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रागीलाल जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसका कांग्रेस के अंदर ही विरोध शुरू होने लगा है. पढ़िए पूरी खबर...
कांग्रेस प्रत्याशी का कांग्रेसियों ने किया विरोध
इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक चेतावनी भी दी है. कार्यकताओं का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सालों से पार्टी के लिए तन मन धन से सामर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है. जिन्होंने यहां से चुनाव जीतकर कांग्रेस का मान बढ़ाया, उनको दरकिनार कर चंद दिनों पहले दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकिट दे दिया गया.