मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 दिनों तक इस शहर में रहता है उत्सव जैसा माहौल, दूर-दराज से श्रीकृष्ण के दर्शन करने आते हैं पर्यटक - जल मंदिर

शिवपुरी में भगवान श्रीकृष्ण का जल मंदिर है, जो अपने भव्य कार्यक्रमों के लिये मशहूर है. मंदिर की खासियत ये है कि यहां पिछले 96 वर्षों से यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं.

भगवान श्रीकृष्ण का जल मंदिर

By

Published : Jun 13, 2019, 5:09 PM IST

शिवपुरी। शहर की प्राकृतिक सुंदरता निहारने जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, वहीं नगर में धूमधाम से मनाया जाने वाला उत्सव भी पर्यटकों का मन मोह लेता है. जिले में ऐसे कई मंदिर हैं, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसा ही एक मंदिर है भगवान श्रीकृष्ण का जल मंदिर, जो अपने भव्य कार्यक्रमों के लिये मशहूर है. मंदिर की खासियत ये है कि यहां पिछले 96 वर्षों से यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं.

भगवान श्रीकृष्ण का जल मंदिर
हर वर्ष सोमावती अमावस्या से लेकर गंगादशहरा तक इस मंदिर में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया जाता है. 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव का आनंद लेने के लिए स्थानीय निवासी देर रात तक मंदिर में भजन-कीर्तन करते हैं. इस उत्सव का जलसा भी नगर के आकर्षण को चार चांद लगाता है. इस मौके पर स्थानीय निवासियों का तांता लगा रहता है. चारों ओर से जलमग्न होने के चलते इस मंदिर की खासियत और बढ़ जाती है.मंदिर के महंत का कहना है कि 96 वर्ष पहले यहां प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी, इस कार्यक्रम के दौरान दस दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण का विशेष साज-सज्जा की जाती है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से लगातार यहां कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी ये आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details