शिवपुरी। जिले के बैराड़ में सोमवार की सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बस स्टैंड पुलिस थाना के सामने से एक कैदी पुलिस आरक्षक को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपी पकड़ में नहीं आया, तब पुलिस आरक्षकों ने बैराड़ थाना में हिरासत से भागने का मामला दर्ज कराया है.
रिपोर्ट दर्ज कराते पुलिसकर्मी जानकारी के मुताबिक सोमवार को सबलगढ़ जिला मुरैना जेल से एक कैदी करुआ उर्फ मंगलिया उर्फ मंगल सिंह उम्र 35 साल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सबलगढ़ पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी मयंक शर्मा और गिर्राज श्रीवास बस से शिवपुरी न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे. सबलगढ़ से चल कर बस बैराड़ पहुंची तो कैदी पेशाब करने पुलिसकर्मी मयंक शर्मा के साथ बस स्टैंड थाना के सामने उतरा.
धक्का देकर पुलिसकर्मी को गिराया
यहां उतरते ही कैदी ने पुलिसकर्मी मंयक शर्मा को धक्का देकर गिरा दिया और हथकड़ी के साथ ही भाग गया. बस स्टैंड के सामने पुलिस थाना होने से पुलिसकर्मी तुरंत बैराड़ पुलिस थाने पहुंचे और वहां जानकारी दी. हथकड़ी सहित कैदी के फरार होने की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया है. कैदी की तलाश में चारों ओर पुलिसकर्मियों को भेजा गया लेकिन फरार हुए कैदी का कोई सुराग नहीं मिला.
पढ़ें-चरित्र शंका में हुई थी सहायक लेखा अधिकारी की हत्या
फरार कैदी पर दर्ज है डकैती का मामला
हथकड़ी सहित फरार हुए कैदी के खिलाफ पोहरी पुलिस थाना में साल 2016 में डकैती का एक मामला दर्ज है. इसी मामले में आरोपी को सबलगढ़ पुलिस थाने के दो आरक्षक जेल से कैदी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिवपुरी न्यायालय में पेशी पर ले जा रहे थे. इसी दौरान कैदी बैराड़ में पुलिस आरक्षक को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया.