शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को पोहरी दौरे पर होंगे, उनके आगमन की अधिकारिक सूचना मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अधिकारियों के साथ दोपहर में पोहरी पहुंचकर सरकुला नदी पर 278 करोड़ की लागत से बनने वाले सरकुला डेम स्थल का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कलेक्टर, एसपी और राज्यमंत्री ने पोहरी पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा - Before the Chief Ministers visit
मुख्यमंत्री शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 11 सितंबर को पोहरी विधानसभा का दौरा करेंगे, जिसको लेकर कलेक्टर, एसपी और राज्यमंत्री ने क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
आगामी 11 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकुला नदी पर बनने वाले सरकुला डैम का भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा पोहरी में होगी. जिसको लेकर बुधवार को कलेक्टर, एसपी और राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने अधिकारियों के साथ पोहरी का भ्रमण किया. पोहरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल और विजया राजे सिंधिया खेल स्टेडियम में हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद कई विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कार्यक्रम की तैयारियों, वाहनों के आवागमन, पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए.