मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी : कोटा से छात्रों को लाने की पूरी तैयारी, सेनिटाइज के साथ की गई खाने की व्यवस्था - सेनेटाइज

शिवपुरी। प्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा पढ़ाई कर रहे एमपी के बच्चों को वापस लाने के लिए 140 बसें कल भेजी थी. जिनको आज शिवपुरी राजस्थान बॉर्डर पर आना है. जिसको लेकर शिवपुरी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले खरई चेकपोस्ट पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है. बच्चों को यहां रोका जाएगा.

Preparation of buses for the children coming from Kota in Shivpuri
बच्चो को कोटा से लेकर आ रही बसों को लेकर तैयारियां पूरी

By

Published : Apr 25, 2020, 9:09 AM IST

शिवपुरी। प्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा पढ़ाई कर रहे एमपी के बच्चों को वापस लाने के लिए 140 बसें कल भेजी थी. जिनको आज शिवपुरी राजस्थान बॉर्डर पर आना है. जिसको लेकर शिवपुरी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले खरई चेकपोस्ट पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है. बच्चों को यहां रोका जाएगा. साथ ही बच्चों के लिए यहां सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा हुआ हैं. बच्चों को सेनिटाइज करना और उनके लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया है. बता दें कि चेकपोस्ट पर अलग-अलग जिले के पॉइंट बनाए गए हैं.

जिन-जिन जिलों से बच्चे हैं उन बच्चों को यहां से रवाना किया जाएगा. आखिरकार लॉकडाउन 2.0 में एमपी से कोटा में पढ़ रहे बच्चों को घर आने की राहत मिल ही गई. बता दें कि सबसे पहले यूपी सरकार ने यह सेवाएं चालू की थी. जिसके अंतर्गत यूपी के बच्चे जो कोटा में फंसे हुए थे, उनको लाने में पहला कदम यूपी सरकार का था. जिसके बाद एमपी सरकार ने ये सेवाएं चालू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details