मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर बरसे प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला अस्पताल की आईसीयू के लिए ठहराया जिम्मेदार - , BJP,

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार को बने हुए केवल 4 महीने ही हुए है लेकिन सरकार ने कई बड़े विकास के कार्यों को किया है. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए जिला अस्पताल में आईसीयू का ताला न खुलने का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा.

प्रभारी मंत्री

By

Published : Apr 19, 2019, 7:55 AM IST

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के जुबानी तीर तेज होते जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्भ सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होने जिला अस्पताल के आईसीयू का ताला नहीं खुलने पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी पर बरसे प्रभारी मंत्री


प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार को बने हुए केवल 4 महीने ही हुए है लेकिन सरकार ने कई बड़े विकास के कार्यों को किया है. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए जिला अस्पताल में आईसीयू का ताला न खुलने का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा. तोमर ने कहा कि आईसीयू में ताला लगने की वजह से कई माता-बहनों के सिंदूर लुट गए. वहीं भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए प्रभारी मंत्री का कहना है कि भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शिवपुरी के प्रभारी मंत्री भी थे इसके बावजूद भी जिला अस्पताल की हालत ठीक नहीं थी और न ही कोई विकास कार्य क्षेत्र में किए गए.

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले ही हमारी सरकार बनी है और जिला अस्पताल में आईसीयू का ताला खुला हुआ है, यह सिर्फ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से ही संभव हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details