मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में मौत के बाद संबल दे रही 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' - 2 लाख रुपए का चैक

कोरोना काल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लोगों का सहारा बन रही है. मौत के बाद हितग्राहियों को 2 लाख की राशि मिल रही है. जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल रही है.

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana providing support after death in Shivpuri
शिवपुरी में मौत के बाद संबल दे रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

By

Published : May 29, 2021, 9:57 AM IST

शिवपुरी। कोरोना महामारी से देशभर में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना काल के इस दौर में आर्थिक सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक योजना लोगों का संबल बन रही है. शिवपुरी के पोहरी में भी इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. पोहरी में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर अरविंद सिंह तोमर और फील्ड ऑफिसर अरुण राजे द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बुधवार को लियाकत अली की मौत के बाद उनकी पत्नी फरीदा बानो और प्रदीप तिवारी की मौत के बाद उनकी पत्नी संध्या तिवारी को 2 लाख रुपए का चैक सौंपा गया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई.

पोहरी SBI मैनेजर की त्वरित कार्रवाई के चलते यह बीमा राशि 3 दिन में ही पीडित परिवार को सौंप दी गई, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से 330 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 2 लाख तक का बीमा होता है जिसमे मृत्यु हो जाने पर परिवार के व्यक्ति को उस बीमे की राशि प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का मिला लाभ, उपभोक्ता की मौत पर दिया 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम

क्या है PMJJBY

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसका हर साल रिन्यूअल किया जा सकता है. इस योजना का लाभ सिर्फ मृत्यु के बाद नॉमनी को मिलता है. कुल मिलाकर यह शुद्ध रूप से टर्म इंश्योरेंस प्लान है. इस स्कीम के तहत निवेश के बाद अगर किसी की मौत हो जाती है तो 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. अगर कोरोना वायरस से मौत हुई है 2 लाख रुपये का क्लेम कर सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब साल 2020-21 में पॉलिसी खरीदी गई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details