शिवपुरी। बारिश केदौरान चली आंधी से बिजली व्यवस्था ठप हो चुकी है. करौली वार्ड नंबर 26 कॉलोनी में विद्युत सप्लाई चालू है, लेकिन लोगों के घरों में बिजली नहीं आ रही है, जबकि तार टूट कर नीचे गिर गया है, जिससे केबल में करंट आ रहा है और कोई भी घटना घटित हो सकती है. विद्युत विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया.
शिवपुरी: तार टूट जाने के बाद फैल रहा करंट, विद्युत विभाग नहीं ले रहा सुध - Karond colony of Shivpuri
शिवपुरी की करौली कॉलोनी में बिजली का तार टूट गया है, जिसके कारण दो दिन से लोगों के घरो में बिजली नहीं आ रही, जबकि बिजली की सप्लाई जारी है, जिससे करंट फैल रहा है और विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
करौली कॉलोनी निवासियों का कहना है कि बिजली का तार टूट के गिर गया है और लाइट चालू है, जिससे करंट फैल रहा है. इसके लिए विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया गया है, बावजूद इसके विद्युत विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा. ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है. लोगों का कहना है कि बरसात का समय है और कई प्रकार के जीव-जंतू निकल रहे हैं. ऐसे में अंधेरे में कोई जीव किसी को काट लेता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
मामले में विद्युत विभाग के ऐई जीएम श्रीवास्तव अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें एक घंटे पहले ही इस बात की सूचना मिली है, जबकि विद्युत विभाग के पास इसकी जानकारी पहले से ही थी, लेकिन फिर भी विद्युत विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाए.