श्योपुर। नीति आयोग के आदेश पर पुणे की 2 सदस्यीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने श्योपुर पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल के हर वार्ड का बारिकी से निरीक्षण किया. इसी दौरान मेटरनिटी वार्ड और जनरल वार्ड मिली खामियों पर अस्पताल स्टॉफ को जमकर फटकार लगाया.
नीति आयोग की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, खामियों मिलने पर लगाया अस्पताल स्टाफ को फटकारा - कमी दूर करने के निर्देश
नीति आयोग के आदेश पर 2 सदस्यीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने श्योपुर पहुंची. जहां खामियों मिलने पर लगाया अस्पताल स्टाफ को जमकर फटकारा है.
नीति आयोग की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
इस दौरान टीम के प्रभारी डॉक्टर प्रमोद भी मौजूद रहे. टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, एक्स रे, सोनोग्राफी के जुड़ी अन्य व्यवस्थाएओं का भी जायजा लिया. साथ ही अस्पताल में मिली खामियों को जल्द खत्म करने के भी निर्देश दिए है.
नीति आयोग की टीम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की है. जिसके दिल्ली पहुंचकर नीति आयोग हेड आफिस में जाम करेंगे.