मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क के निकलने पर पुलिस की कार्रवाई, वैक्सीन आने तक मास्क लगाने की दी सलाह - Shivpuri Corona Updates

शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही वैक्सीन आने तक पुलिस लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रही है.

police-took-action-against-those-who-roam-without-wearing-masks-in-shivpuri
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

By

Published : Oct 21, 2020, 3:03 PM IST

शिवपुरी।मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले में पुलिस मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.

बिना मास्क के निकलने पर पुलिस की कार्रवाई

नवरात्रि के अवसर पर बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते यातायात सूबेदार गायत्री इटोरिया ने मोर्चा संभालते हुए जो लोग बिना मास्क के घूम रहे है उन लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस चालानी कार्रवाई में महिलाओं का भी चालान काटा गया है. जो बिना मास्क के घूम रही थीं.

गायत्री इटोरिया ने बताया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन रही है, तब तक बचाव के लिए सावधानी ही एक महत्वपूर्ण साधन है. बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई के साथ मास्क भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details