मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर जा रहे 400 छात्रों के खाने-पीने का इंतजाम पुलिस ने कराया

शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र से कोटा नाके से 17 बसों के माध्यम से 400 छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है.

Police showed humanity
पुलिस ने दिखाई मानवता

By

Published : Apr 25, 2020, 4:18 PM IST

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाके से आ रहे कोटा में असम के पढ़ने वाले छात्र जिले के राजस्थान बॉर्डर से मध्य प्रदेश बॉर्डर में दाखिल हुए, जहां शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना पुलिस ने छात्रों को पानी की बोतल की व्यवस्था कराई और फल, बिस्किट वितरण करवाए. वही डॉक्टर्स ने दवाइयां भी दी.

ये छात्र कोटा से असम अपने घर वापस 17 बसों के माध्यम से जा रहे थे और बसों में छात्रों की संख्या लगभग 400 थी. टीम ने छात्रों से जब बात की तो छात्रों ने बहुत खुशी जाहिर की, कुछ छात्रों ने बताया कि हम अपने घर वापस जा रहे हैं, लॉकडाउन में हम वहां फंसे थे. साथ ही छात्रों ने पुलिस और डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details