मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाकी को देख चोरी की हुई 140 भेड़-बकरियां छोड़ भागे बदमाश

शिवपुरी में कुछ दिनों पहले चोरी हुई 140 भेड़-बकरियों को पुलिस ने मुरैना से बरामद किया है. वहीं पुलिस को देख चोर मौके फरार हो गए हैं.

police seized sheep and goat
भेड़-बकरियां छोड़ भागे बदमाश

By

Published : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र में 2 चरवाहों को बंधक बनाकर 140 भेड़-बकरियों को चोरी करने का मामला सामने आया है. ये घटना आमवाली पुलिस चौकी के पास बसई के जंगल की है. हालांकि, चोरी हुई भेड़-बकरियों को गोवर्धन थाना पुलिस और शिवपुरी एडी पुलिस टीम ने जिले मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मरा के जंगल से बरामद कर लिया है. लेकिन बदमाश पुलिस की गिरफ्त से जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. पुलिस लगातार बदमाशों की सर्चिंग करने के लिए जंगलों में जुटी हुई है.

पोहरी SDOP निरंजन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मरा के जंगल में कुछ लोग चोरी की भेड़-बकरियां बेचने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम ने जंगल में पहुंच कर देखा तो तीन बदमाश जंगल में भेड़-बकरियां को चरा रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने मौके से चोरी गई 140 भेड़-बकरियों को बरामद कर चरवाहे लोकेन्द्र पाल और छिंग्गा आदिवासी को सुपुर्द कर दिया है.

ये था मामला

गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसई के जंगल से 3 अज्ञात बदमाशों ने जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे लोकेन्द्र पाल और छिंग्गा आदिवासी को बंधक बनाकर मारपीट कर उनके पास मौजूद रूपए, मोबाइल और चांदी का कड़ा लूट लिया था. इस दौरान वे करीब 200 भेड़-बकरियां को हांक कर ले गए.बाद में दोनों चरवाहों को हाथ पैर बंधकर हीरामन के जंगल में छोड़ कर चले गए. शाम तक जब दोनों चारवाहे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने गोवर्धन थाने पर सूचना दी जिस पर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को दोनों चरवाहे जंगल में हाथ पैर बंधे मिले पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details