मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरवाहे से लूटी गई भेड़-बकरियां पुलिस ने की बरामद - गोवर्धन थाना क्षेत्र

बसई के जंगल से चरवाहे को बंधक बना लूटी गई 140 भेड़ और बकरियां पुलिस ने मरा के जंगल से की बरामद कर लिया है.

Police recovered shepherd goats looted by Robber in shivpuri
चरवाहे से लूटी गई भेड़

By

Published : Jan 1, 2021, 4:44 PM IST

शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बसई के जंगल से 2 चरवाहों को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये कीमत की 140 भेड़, बकरियों लूट ली गईं थी, जिन्हें पुलिस ने मरा के जंगल बरामद कर ली है. पुलिस ने 24 घंटे में ही लूटी गई भेड़, बकरियों को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. हलांकि आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.

पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मरा के जंगल में कुछ बदमाश बसई के जंगल से लूट कर ले गए भेड़, बकरियों को बेचने की फिराक में है. जिस पर पुलिस ने वहां से घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन वह भरार हो गए. हलांकि पुलिस ने भेंड़, बकरियां बरामद कर ली है.

गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसई के जंगल से मंगलवार यानी 22 दिसंबर को 3 अज्ञात बदमाशों ने जंगल में भेड़ बकरियां चरा रहे लोकेन्द्र पाल और छिंग्गा आदिवासी को बंधक बनाकर उनकी मारपीट कर उनके पास मौजूद रूपये, मोबाइल और चांदी का कड़ा लूट कर करीब 2 सैंकड़ा भेड़ बकरियों को हांक ले गए थे. बाद में दोनों चरवाहों की आंखों पर पट्टी बंध कर और हाथ पैर बंधकर हीरामन के जंगल में छोड़ कर चले गए.

मंगलवार को दोनों चारवाहे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने गोवर्धन थाने पर सूचना दी, जिस पर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान गोवर्धन पुलिस को दोनों चरवाहे जंगल में हाथ पैर बंधे मिले पूछताछ करने के बाद घटना का पता चला इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण लूट और डकैती का मामला गोवर्धन थाने में दर्ज कर बदमाशों की तलाश में मुखबिरों को सक्रिय कर जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details