मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निकाली जन-जागरुकता रैली - कलेक्टर अनुग्रह पी

शिवपुरी में कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने और जागरुकता के लिए पुलिस द्वारा जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जो मुख्य चौराहे से शुरू होते हुए वापस थाने जाकर समाप्त हुई.

public awareness rally
जन जागरुकता रैली

By

Published : Aug 12, 2020, 6:55 PM IST

शिवपुरी। कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप से लोगों को बचाने और जागरुकता लाने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर जन जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के पोहरी बैराड़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में भी जन जागरुकता रैली निकालकर अनूठा संदेश दिया गया.

जन जागरुकता रैली के तहत कलेक्टर अनुग्रह पी. और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में सतर्क करना है. रैली के दौरान लोगों को मास्क पहनने, बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकलने, बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई.

पोहरी क्षेत्र में पुलिस की जन जागरुकता रैली मुख्य चौराहे से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजार से होते हुए पोहरी किले और फिर यहां से वापस होकर थाने पर जाकर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details