शिवपुरी।जिले में रहने वाले एक परिवार नेअपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने लड़की को ढूंढ लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने किसी पड़ोसी के साथ घर से भाग गई थी, और वह अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है.
शिवपुरी: पुलिस ने गुमशुदा लड़की को ढूंढा - girl Missing report
एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढ लिया है.
पुलिस ने गुमशुदा लड़की को ढूंढा
पुलिस ने बताया कि लड़की को शिवपुरी के वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है, जहां महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा लड़की की काउंसलिंग की गई. लड़की को उसके माता-पिता से मिलवाया गया, लेकिन वह उनके साथ जाने से मना करने लगी. पहले भी लड़की के पिता द्वारा संदेही पर एक साल पहले छेडछाड़ का केस दर्ज कराया गया था, जो अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है.
फरियादी द्वारा पुरानी रंजिश के कारण संदेही और उसके परिवारजनों पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं.