मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 3:21 PM IST

कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

shivpuri news
शिवपुरी न्यूज

शिवपुरी-जिले में बीते दिनों कियोस्क संचालक के साथ लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, मामले में 7 में से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, पूछताछ में पुराने क्योस्क संचालक का काम बंद होने से वह इससे नाराज था और उसी के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई वो सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया का क्योस्क संचालित करता है, 25 जून को बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ साढ़े पांच लाख रूपए की लूट की.

मामले में पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है, जहां एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले को गंभीरता से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंती निरी. सुधीर सिंह कुशवाह द्वारा मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा

29 जून को भौंती को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के 4 आरोपी अपने घरों पर आये हुए हैं जिस पर थाना प्रभारी भौंती द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनके घरों पर दबिश देकर आरोपियों कप्तान पाल पुत्र गिरन पाल उम्र 20 साल निवासी कुण्डलपुर थाना पिछोर, श्याम लोधी पुत्र दशरथ जोधी उम्र 20 साल निवासी बाचरोन छोटू उर्फ संदीप पुत्र मलखान सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिरोली,बलवंत पाल पुत्र श्याामलाल पाल उम्र 24 साल निवासी नयागांव भौंती को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,पुलिस ने आरोपियों के पासे से लूट के माल में से उनके हिस्से के1लाख 20 हजार रूपए की नगदी सहित कुछ कागजात जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details