शिवपुरी। जिले, शहर सहित ग्रामीण अंचल में नशीले पदार्थ स्मैक का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. करैरा में पुराने पावर हाउस के पास खुलेआम पुलिस के संरक्षण में ये कारोबार चल रहा है, जहां से गांव-गांव में नशीले पदार्थो को छोटे-छोटे तस्करों द्वारा खपाया जाता है. करैरा पुलिस ने ग्राम करही के एक स्मैक तस्कर को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अभी भी बड़े स्मैक तस्कर बचे हुए हैं.
भितरवार रोड से पकड़ा स्मैक तस्कर
एसपी राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति करैरा उपजेल के पास भितरवार रोड पर स्मैक की तस्करी के लिए खड़ा हुआ है. इस सूचना पर एसपी ने एएसपी गजेंद्र कंवर और करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए. एसडीओपी ने करैरा थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर दबिश देने के आदेश दिए.
पुलिस टीम जब भितरवार रोड करैरा उपजेल के पास पहुंची तो वहां एक शख्स बाइक लेकर खड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब मे से 5 ग्राम स्मैक मिली. इसके बाद आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां उसने पूछताछ में अपना नाम संतोष , उम्र 25 साल और खुद को करही निवासी बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.