मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो जिलों से 75 लाख का गांजा जब्त - ganja taskar

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों से 75 लाख का गांजा जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की है.

पुलिस ने जब्त किया 75 लाख का गांजा

By

Published : Aug 30, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 8:41 PM IST

शिवपुरी/खरगोन। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत प्रदेश के दो जिलों में कार्रवाई करते हुए 75 लाख का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बाइकें भी जब्त की हैं.

पुलिस ने जब्त किया 75 लाख का गांजा

पुलिस ने शिवपुरी में पांच आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है, तो वहीं खरगोन में भी एक आरोपी को 45 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

शिवपुरी के अमोला और सुरवाया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पास से दो बाइक समेत 5 लाख रुपए की कीमत का 30 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस को ये सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली.

गांजा बेचने के लिए तस्कर किसी के इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

वहीं खरगोन जिले के भीकनगांव इलाके में कार्रवाई करते हुए साढ़े चार लाख रुपये कीमत का 44 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे के पौधे भी लगाए थे. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Aug 30, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details