मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी हुआ सोयाबीन से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार - सोयाबीन से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे से 10 नवंबर को गायब हुआ सोयाबीन से भरा ट्रक पुलिस ने सोमवार की देर शाम बदरवास से बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक क्लीनर को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी ट्रक चालक अभी फरार है.

Truck caught with 11 lakh soybean van
11 लाख का सोयाबीन ट्रक जब्त

By

Published : Nov 16, 2020, 11:02 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे से 10 नवंबर को गायब हुआ सोयाबीन से भरा ट्रक पुलिस ने सोमवार की देर शाम बदरवास से बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक क्लीनर को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी ट्रक चालक अभी फरार है. बताया जा रहा है कि, दोनों ट्रक में लदे 11लाख रुपए कीमत के सोयाबीन को बेचने के लिए सांरगपुर तक गए थे, लेकिन वो माल को नहीं बेच पाए. ट्रक को बदरवास के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ट्रक ट्राइवर की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक एसआई अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि, 10 नवंबर को बैराड़ के व्यापारी हरि शंकर गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उन्होंने एक ट्रक में 278 बोरी सोयाबीन कीमत करीब 11 लाख रुपए, मुरैना शांति सॉल्वेंट कंपनी के लिए भेजी थी, लेकिन माल मुरैना नहीं पहुंचा और ट्रक चालक का मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा है, उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच पड़ताल शुरू की, तो ट्रक चालक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया. मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां सिर्फ ट्रक खड़ा मिला.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्लीनर पातीराम प्रजापति, निवासी ग्वालियर को उसके घर से पकड़ लिया. पातीराम की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक को बदरवास के कुल्हाड़ी गांव के पास से बरामद कर लिया. ट्रक में 10 बोरी सोयाबीन कम है. हालांकि मुख्य आरोपी ट्रक चालक हेतराम प्रजापति अभी फरार है. दोनों आरोपी आपस में चाचा-भतीजा हैं. बताया जा रहा है कि, ट्रक मालिक सतेन्द्र जाट है, लेकिन सतेन्द्र ने भी इस ट्रक को किसी अन्य को बेच दिया है. अब पुलिस इस बात की पड़ताल करेंगी कि, ट्रक मालिक का इस घटना में कोई लेना-देना है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details