शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनाज टीला इलाके में पुलिस की मुठभेड़ डकैत बैजू गुर्जर गिरोह के साथ हो गई, जिसमें एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त करवा लिया गया है.
ये है मामला
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनाज टीला इलाके में पुलिस की मुठभेड़ डकैत बैजू गुर्जर गिरोह के साथ हो गई, जिसमें एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त करवा लिया गया है.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि, राजस्थान के कुख्यात डकैत बैजू गुर्जर ने बीती शाम मुंशी रेवाड़ी नामक चरवाहे का अपहरण किया था, जिसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान राजेश चंदेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसे तत्काल जंगल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान देर रात डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें मुंशी रेवाड़ी को मुक्त कराया गया. साथ ही एक डकैत को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया गया.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल का कहना है कि, अभी भी पुलिस टीम जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सकें. उनका कहना है कि, यह गिरोह राजस्थान के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी बढ़ गए थे.