लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - crime news
कोरोना काल में भी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शिवपुरी जिले में पुलिस ने चार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों गिरफ्तार किया है.
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कोई न कोई जिले लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसी वारदाते होती रहती है. ऐसे ही शिवपुरी और कोलारस में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सीएसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने कि कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने कोलारस और शिवपुरी में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 80 हजार नकद और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है. पकड़ाए गए चार आरोपियों में दो के खिलाफ कोर्ट में पहले से लूट का मामला विचाराधीन है.