शिवपुरी। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक पर कुछ लोगों ने रास्ते में चाकुओं से हमला कर दिया. ये पूरा मामला थाना कोलारस के ग्राम बेहटा का है. जहां उदय सिंह और उसका भाई हरपाल प्रजापति अपने पिता को अपनी मोटरसाइकिल से खाना देने के लिए गया था, खाना देकर जब वह वापस घर लौट रहे थे तभी करीब रात 10.30 बजे दो मोटरसाइकिल वालों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल और मोबइल लेकर फरार हो गए.
शिवपुरी: डकैती के सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - डकैती आरोपी गिरफ्तार शिवपुरी
कोलारस के ग्राम बेहटा में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा और थाना प्रभारी कोलारस सतीश सिंह चौहान को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.