मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर से खींचकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने 12 घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार - शिवपुरी अपडेट न्यूज

शिवपुरी में तीन आरोपियों ने मिलकर एक महिला को घर से खिंचकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 12 घंटे बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

Girl raped in Shivpuri
शिवपुरी में युवती से बलात्कार

By

Published : Aug 26, 2021, 5:56 PM IST

शिवपुरी।महिला को घर से खींचकर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. महिला घर में अकेली थी इस दौरान तीनों आरोपी महिला को जबरन घर से खींचकर ले गए और उसके साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की शिकार 30 वर्षीय विवाहित महिला ने इसकी शिकायत भौंती थाने में की. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर 12 घंटों के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया.

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने दी थी धमकी

दरअसल भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ में 30 साल की विवाहित महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ जबरन घर से खींचकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार को मेरे पति दूसरे गांव गए हुए थे. मैं घर में अपनी 8 साल की बच्ची के साथ अकेली थी. तभी रात करीब 10 बजे सुरेंद्र लोधी, उमेश लोधी और सुनिल लोधी निवासी हिम्मतपुर खोड़ ने मेरे घर का दरवाजा खटखटाया.

मध्य प्रदेश : नशीला पेय पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ दोस्तों ने किया गैंगरेप

मैंने दरवाजा खोला तो दोनों जबरन मुझे खींचकर पड़ोस के खाली घर में ले गए जहां हेमंत लोधी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद तीनों मुझे धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में महिला का मेडिकल करवाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था.

महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ जबरन घर से खींचकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तुरंत 376 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर 12 घंटे में ही आरोपियों को दबोच कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

- पूनम सविता, टीआई, भौंती थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details