मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में अवैध रेत का काला कारोबार, पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़े 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली - एसपी राजेश सिंह चंदेल

शिवपुरी में एक बार फिर से अवैध रेत कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेत से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही रेत माफिया मौके से रफूचक्कर हो गए.

Police action against illegal sand mining
अवैध रेत खनन पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 20, 2020, 5:55 PM IST

शिवपुरी।कोरोना वारयस के बीच रेत का अवैध खनन जोरों से चल रहा है. जिले के खनियाधाना क्षेत्र में भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां स्थित रेत खदानों से रेत कारोबारियों द्वारा अवैध खनन लगातार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा हर बार कार्रवाई कर रेत के काले कारोबार को रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन इन रेत माफियाओं को पुलिस और प्रशासन से किसी भी तरह का भय नहीं है. ऐसी ही अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए बामौरकला पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.

एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 जुलाई यानि रविवार को बामौरकला पुलिस को सूचना मिली थी कि बामौरकला के पिपरा में रेत खदान से अवैध खनन किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने एसपी को अवगत कराया, जहां एसपी ने मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

रेत माफिया मौके से फरार

थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार दीपक शुक्ला और रीडर अमित जैन द्वारा टीम गठित की गई, जिसके बाद उक्त स्थल पर दबिश दी गई. जैसे ही पुलिस पिपरा खदान पर पहुंची, तो वहां खनन कर रहे रेत माफिया पुलिस को देखकर भाग निकले. हालांकि मौके से पुलिस ने 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस थाने ले आई, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details