शिवपुरी।कोरोना वारयस के बीच रेत का अवैध खनन जोरों से चल रहा है. जिले के खनियाधाना क्षेत्र में भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां स्थित रेत खदानों से रेत कारोबारियों द्वारा अवैध खनन लगातार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा हर बार कार्रवाई कर रेत के काले कारोबार को रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन इन रेत माफियाओं को पुलिस और प्रशासन से किसी भी तरह का भय नहीं है. ऐसी ही अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए बामौरकला पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.
एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 जुलाई यानि रविवार को बामौरकला पुलिस को सूचना मिली थी कि बामौरकला के पिपरा में रेत खदान से अवैध खनन किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने एसपी को अवगत कराया, जहां एसपी ने मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.