शिवपुरी। 70 साल बाद 17 सितम्बर को कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से विस्थापित कर लाये जा रहे 8 चीतों की बसाहट की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वयं इन चीतों को इस नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. कूनो अभ्यारण्य में 5 हेलीपैड का निर्माण कार्य जोरों पर है, इनमें से तीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए हैं. अन्य हेलीपैड की व्यवस्था लाए जाने वाले चीतों के लिए रखी गई है. जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को नामीबिया से विशेष विमान से 8 चीतों को लाया जाएगा. जो 17 सितंबर को विशेष चॉपर से कूनों अभ्यारण्य पहुँचगे.
मंत्रियों का आना-जाना हुआ शुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मंत्रियों एवं अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो चुका है. इसी क्रम में एमपी सरकार के वन मंत्री विजय शाह शिवपुरी पहुँचे और अमले के साथ कूनो अभ्यारण्य के लिए रवाना हुए. शिवपुरी पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि, प्रधानमंत्री एमपी को बड़ी सौगात देने यहां आ रहे हैं. देश में 70 साल बाद एक बार फिर कूनो अभ्यारण में चीतों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. वन मंत्री ने बताया कि, अभी फिलहाल 8 चीतों को लाकर बसाया जाएगा और बाद में करीब 20 चीते और लाने की योजना है. सरकार की इस पहल से मध्यप्रदेश टाइगर के साथ-साथ चीतों के लिए भी जाना जाएगा. इस योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.