शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद करैरा के कंप्यूटर ऑपरेटर पर 19 लाख रुपये की धांधली के मामले में नया मोड़ आ गया है. घोटाला कर गायब कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खुद को बेगुनाह बताया है. वहीं दूसरी ओर योजना की राशि अचानक गायब होने पर अधिकारी भी पशोपेश में आए, हालांकि जब छानबीन की गई तो धांधली पकड़ में आई और कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ को विश्वास में लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने अपनी गलती भी स्वीकार की, लेकिन तब तक पैसा ट्रांसफर हो चुका था. (PM Awas Yojana Scam) (PM Awas Yojana Shivpuri) (Municipal Council Karera Shivpuri) (Computer operator posted video On Social Media)
गबन से जिले में हड़कंप:करैरा नगर परिषद में बीते दिनों PM आवास योजना में 19 लाख रुपयों के घोटाले का मामला उजागर होते ही नगर परिषद सहित जिले भर में हड़कंप मच गया था. घोटाले का आरोप नगर परिषद में संविदा पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ पर लगा था. बताया गया कि, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जो पूरी किस्त ले चुके हैं, ऐसे 26 हितग्राहियों के खातों में 50000 से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि भेजकर 19 लाख रुपए का गबन किया गया है.
फंसाने का आरोप:मामला सामने आने के बाद करैरा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने इसकी शिकायत करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया था.युक्त मामले में तभी से आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर गायब था.बीती रात इसी मामले को लेकर आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद को बेगुनाह बताया जबकि मामले में नगर परिषद में पदस्थ दो अन्य कर्मचारियों पर घोटाला कर उसे फंसाने का आरोप लगाया है.