मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद - कलेक्टर अनुग्रहा पी

शिवपुरी जिले में निजी फलोद्यान योजना के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे.

Plantation program organized
शिवपुरी: पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Aug 6, 2020, 6:58 PM IST

शिवपुरी। निजी फलोद्यान योजना के तहत किसानों के खेतों में बागान तैयार किए जा रहे हैं. चयनित हितग्राहियों को पौधे प्रदान कर पौधारोपण किया जा रहा है. साथ ही आर्थिक मदद दी जा रही है. 6 अगस्त यानी गुरुवार को सतनवाड़ाकला गांव में हितग्राही चरण सिंह के खेत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 6 बीघा में 400 नीबू के पौधे लगाए गए, जो लगभग 3 वर्ष में तैयार होंगे.

कलेक्टर अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, वन मंडल अधिकारी लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी. वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पौधरोपण किया. कलेक्टर ने हितग्राही से योजना के लाभ के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही जनपद सीईओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए कि, चयनित हितग्राहियों को योजना की विस्तार से जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि, जिस समय पर हितग्राही को जितनी राशि दी जानी है, वो प्रदान की जाए. तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए. साथ ही ये हितग्राही की भी जिम्मेदारी है कि, वो खेत की अच्छी देखभाल करें, बागान तैयार होने से किसान को अच्छी आय होगी. इसके अलावा कम जमीन से भी बेहतर लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details