शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा इंदौर में कार्यरत रहे पत्रकार शिवम शर्मा की स्मृति में आज रविवार को पौधरोपण किया गया है. इस कार्यक्रम में युवा खिलाड़ी, महिला क्रिकेट एसोसिएशन, बॉस्केटबॉल एसोसिएशन, छात्र-छात्राओं, अधिकारी वर्ग, पेंशनर संघ, सर्व ब्राह्मण समाज, महिला जागृति मंच, बैंक एसोसिएशन और शिवपुरी शहर के अनेक लोगों समेत राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण में भागीदारी की है.
नेशनल प्लेयर और पत्रकार शिवम शर्मा की स्मृति में किया गया पौधरोपण - शिवपुरी समााचार
शिवपुरी में 9 अगस्त को हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी और इंदौर में पत्रकार रहे शिवम शर्मा की स्मृति में आज पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी केके पटेरिया मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद प्रसाद भार्गव ने की. इस दौरान नपा अधिकारी ने कहा , किसी की भी स्मृति में पौधरोपण करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, क्योंकि इससे उसकी यादें चिरस्थाई हो जाती हैं. शिवम शर्मा एक उदीयमान खिलाड़ी और जाने माने पत्रकार के तौर पर तो अपनी पहचान रखते ही थे, साथ ही साथ मिलन सरिता में उनका कोई सानी नहीं था. स्मृति में पौधरोपण का यह कार्यक्रम समाजोपयोगी और एक नेक कार्य है.
उन्होंने शहर को हरा भरा बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया और कहा कि इसमें पालिका की ओर से जो भी सहयोग चाहिए होगा वो हमेशा मिलता रहेगा. कार्यक्रम का संचालन अशोक सक्सेना और आशुतोष शर्मा ने किया. इस अवसर पर बैंक एसोसिएशन की ओर से कटहल, जामुन, जामफल, आम के पौधों का रोपण किया गया. लोगों ने अपने अपने स्तर पर भी पौधे लाकर लगाए, वहीं कार्यक्रम स्थल पर ट्री गार्ड और पौधे की व्यवस्था भी की गई. सभी के सहयोग से विवेकानंदपुरम पार्क और सड़क के दोनों ओर फिजिकल क्षेत्र में इन पौधों को लगाया गया.