शिवपुरी। छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और दत्तोपंत ठेंगडी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य स्वदेशी जागरण मंच ने रखा है. इसके लिए दीवाली पर्व तक अभियान चलाए जाने की तैयारी की गई है. जहां 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को जिले में स्वदेशी अपनाने के लिए आमजन को जागरुक किया गया.
आगामी 10 नवंबर 2020 से देश भर में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी के समारोह शुरू हो रहे हैं. यह कार्यक्रम दो चरणों में चलाए जाने हैं. प्रथम चरण के कार्यक्रम दशहरे से लेकर दीपावली त्योहार तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और ठेंगडी के विचारों से जन-जन को परिचित कराया जायेगा. इसके अलावा स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी विचार यात्रा, नुक्कड़ सभाएं, चीनी वस्तुओं का विरोध, चीन का पुतला दहन, बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.
इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया. इस दौरान जिला संयोजक जगदीश पाराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों आयोजित करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा द्वारा केंद्र और प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देशों को समस्त कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किए गए.
इस बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे, विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार वलय प्रमुख आरडी शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चिंतामणि दुबे, जिला युवा आयाम प्रमुख रानू रघुवंशी, नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघ्न तोमर, नगर विचार प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, नगर कार्यालय प्रमुख सतीश शर्मा, नगर सह विचार प्रमुख रवि राठौर, नगर सह प्रचार प्रमुख कृष्णकांत भार्गव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
पढ़े:स्वदेशी जागरण मंच की अपील, कहा- चाइनीज सामानों करें बहिष्कार
मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विदाई
सिंध एवं राजघाट परियोजना के मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी, जो जल संसाधन विभाग के कुशल इंजीनियर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए उन्होंने चम्बल, सिंध, राजघाट, और सेंवढ़ा जैसी वृहद परियोजनाओं का सही ढंग से संचालन किया है.