शिवपुरी। प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं. सभी 28 विधानसभा सीटों पर सभाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को शिवपुरी की करैरा विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी की सभा हुई. इस सभा में सीएम शिवराज भी शामिल हुए. लेकिन सभा के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला. विधानसभा क्षेत्र करैरा के आमोलपठा में आयोजित हुई सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा लोग आए तो खाली हाथ थे, लेकिन जब वापस गए तो सभा में लगे होर्डिंग-बैनर सब अपने साथ ले गए.
सीएम शिवराज की सभा समाप्त होते ही होर्डिंग-बैनर ले गए ग्रामीण - करैरा विधानसभा क्षेत्र
शिवपुरी जिले में करैरा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुई सीएम शिवराज की सभा के बाद अजब-गजब नजारा देखने को मिला. वहां मौजूद लोग जाते-जाते सभी होर्डिंग और बैनर अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें-दलित समाज का अपमान है, कमलनाथ की इमरती देवी पर टिप्पणी: सिंधिया
आमोलपठा में चुनावी सभा को संबोधित करने सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. सभा में भीड़ भी ज्यादा थी. जैसे ही सीएम शिवराज की सभा खत्म हुई तो सभा सुनकर घर जाने वाले लोगों ने सभा स्थल पर लगे होर्डिंग बैनर निकाल लिए. वहां मौजूद लोगों में जिसके हाथ जो बैनर-होर्डिंग लगा वो उसे लेकर चलता बना. इस दौरान क्या महिला क्या पुरुष, सभी इसमें लिप्त नजर आए. मानों जैसे उन्हें सभा का रिटर्न गिफ्ट मिला हो.