शिवपुरी। जिले के पिछोर में आधीरात को अज्ञात व्यक्तियों ने नगर के बाचरोन चौराहे पर बने गोलंबर पर रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित कर दी. सुबह होते ही प्रशासन को सूचना मिली, शहर में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. गांव- गांव से समस्त लोधी समाज के व्यक्ति इकट्ठा होना शुरू हो गए. लोधी समाज के सभी व्यक्ति अपनी मांग पर अड़े रहे, मूर्ति एक बार स्थापित हो गई, अब नहीं हटेगी. दिन भर प्रशासन व लोधी समाज के व्यक्तियों में तनातनी के बाद अंत में मूर्ति जहां रात में स्थापित की गई थी, वहीं लगी रही.
शिवपुरी: अज्ञात व्यक्तियों ने रातों- रात चौराहे पर लगाई रानी अवंती बाई की प्रतिमा, इलाके में तनाव - Shivpuri police
शिवपुरी जिले के पिछोर में प्रशासन की नाक के नीचे आधी रात को अज्ञात व्यक्तियों ने बिना इजाजत बीच चौराहे पर रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित कर दी है.
![शिवपुरी: अज्ञात व्यक्तियों ने रातों- रात चौराहे पर लगाई रानी अवंती बाई की प्रतिमा, इलाके में तनाव Shivpuri news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:04:26:1599136466-mp-shi-05-murtri-sthapit-pkg-mp10038-03092020171901-0309f-1599133741-430.jpg)
लोगों ने रातोरात रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित
अंत में पिछोर एसडीएम केआर चौकीकर ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा की, यह प्रतिमा बिना अनुमति के लगाई गई है. फोटो के आधार पर शिनाख्त करके एफआईआर दर्ज की जाएगी. हालांकि इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंह का पालन किया गया और ना ही भीड़ में मौजूद तमाम लोगों ने मास्क की लगाए थे. एसडीएम के सामने भीड़ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाती रही, लेकिन कई एक्शन नहीं लिया गया.