शिवपुरी। जवाहर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को पानी के नए कनेक्शन मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पानी नहीं मिला है. इस मामले को लेकर वह कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में सुनवाई नहीं हुई है.
प्रशासन की अंधेरगर्दी: कनेक्शन है, पानी नहीं - जवाहर कॉलोनी
शिवपुरी के लोगों को पानी का नया कनेक्शन मिल चुका है. फिर भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पानी भरते स्थानिय लोग
स्थानिय लोगों का कहना है कि हम कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। यहां एक पाइप लाइन है, जो रास्ते में है वह भी पूरी तरह टूटी-फूटी हुई है. उसमें एक गड्ढा बन गया है, जिसमें से पानी निकलता है. हम वही पानी को भरकर पीते हैं.