शिवपुरी।लॉकडाउन की वजह से लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हुए हैं. वहीं संक्रमण की दूसरी लहर में कई लोग अब कोरोना से संक्रमित भी हो गए हैं. हल्की जेब और महामारी में इलाज कराना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है. लिहाजा शिवपुरी जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का शुल्क हटाने या कम करने की मांग की गई है. स्थानीय लोगों ने ये मांग जिला कलेक्टर अक्षय कुमार से की है.
CT-स्कैन के शुल्क में मिले रियायत, आमजन की कलेक्टर से मांग कलेक्टर से शुल्क कम कराने की मांग
कोरोनाकाल में मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सख्त जरूरत होती है. ऐसे में जब इसका शुल्क ज्यादा हो तो गरीब को इलाज में काफी परेशानी आती है. इसी को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार से स्थानीय लोगों ने सीटी स्कैन का शुल्क हटाने या कम किए जाने की मांग की. सभी ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश के माध्यम से कलेक्टर से ये मांग की है. बता दें, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने के लिए 3 हजार रुपए की पर्ची कटानी पड़ती है.
सोशल मीडिया पर लोगों का संदेश
स्थीनाय लोगों ने CT स्कैन के रेट कम कराने को लेकर सोशल मीडिया में लिखा कि, 'इन हालातों में कलेक्टर से निवेदन है कि आम इंसान ज्यादा परेशान है. ऐसी महामारी के टेस्ट के लिए 3 हजार रुपए ज्यादा हैं. मरीज अपने ही सरकारी हॉस्पिटल के पर्चे से यहां-वहां भटकता हुआ इलाज करवा रहा है. निवेदन है कि या तो शुल्क खत्म किया जाए या कुछ राहत प्रदान की जाए'.