शिवपुरी।जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा है. इस दौरान प्रशासन लोगों के घरों पर सामान पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की ठीक करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अधिक दाम चुका कर उठाना पड़ रहा है.
किराना दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था की है
कर्फ्यू में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की किराना दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था की थी, लेकिन बैराड़ नगर परिषद में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी अभी तक नहीं हो पा रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.