मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: कोरोना कर्फ्यू में लोगों को नहीं मिल रही होम डिलीवरी की व्यवस्था - Bairad Municipal Council

जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू में लोगों को होम डिलीवरी की व्यवस्था अभी तक नहीं मिल पाई है, जिसके कारण लोगों को मजबूरन दुकान से ही अधिक दाम में सामान खरीदना पड़ रहा है.

People are not getting home delivery arrangements
लोगों को नहीं मिल रही होम डिलीवरी की व्यवस्था

By

Published : Apr 21, 2021, 3:30 PM IST

शिवपुरी।जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा है. इस दौरान प्रशासन लोगों के घरों पर सामान पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की ठीक करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अधिक दाम चुका कर उठाना पड़ रहा है.

किराना दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था की है
कर्फ्यू में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की किराना दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था की थी, लेकिन बैराड़ नगर परिषद में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी अभी तक नहीं हो पा रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

'होम डिलीवरी करने में इंटरेस्टेड नहीं है'

बैराड़ नगर परिषद में किराना दुकानों से होम डिलीवरी के संबंध में पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा है कि बैराड़ में कुछ किराना दुकानदारों के होम डिलीवरी के लिए आवेदन आए हैं. दुकानदारों की सूची तहसीलदार के पास उपलब्ध हैं. हम होम डिलीवरी की व्यवस्था करा रहे हैं. वहीं, इस संबंध में बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा ने बताया कि कुछ किराना दुकानदारों के आवेदन तो आए हैं, लेकिन ज्यादातर दुकानदार होम डिलीवरी करने में इंटरेस्टेड नहीं है. फिर भी हम लोग व्यवस्था कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details