मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोको-टोको अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरूक - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

शिवपुरी जिले में रोको-टोको अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

roko-toko Campaign
रोको-टोको अभियान

By

Published : Dec 2, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 10:44 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नीमडंडा गांव में कोरोना महामारी के मद्देनजर रोको-टोको अभियान चलाया गया, जिसमें आदिवासियों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारियां दी जा रही हैं, साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की हिदायत भी दी गई.

मास्क लगाने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित
ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासियों को वायरस से बचाव को लेकर कोरोना गाइडलाइन के बारे में जानकारियां दी गई. साथ ही उन्हें बताया गया कि, बार-बार हाथों को साफ करें. मुंह पर मास्क या गमछा बांधकर रखें. इसके अलावा एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें.

कलेक्टर के निर्देशन में चलाया गया रोको-टोको अभियान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान अभियान चलाया जा रहा है.


दिलाई गई शपथ
रोको-टोको अभियान के तहत ग्रामवासियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने सहित मुंह पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई.

Last Updated : Dec 2, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details