मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश

पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Pensioners submitted memo to CM regarding pending demands
लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 25, 2020, 9:41 PM IST

शिवपुरी। पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर बैराड़ तहसील के पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बैराड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एसोसिएशन ने मांग की है कि, उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

पेंशनर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रामभरोसी गुप्ता ने बताया कि, पेंशनर एसोसिएशन की लंबित मांगों में सातवें वेतन मान अनुसार 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह का देय एरियर का भुगतान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम- 2000 की धारा 49 को अविलंब विलोपित किया जाए, नई पेंशन योजना बन्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है, जो कि अब 70 वर्ष की आयु होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दी जाए, नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी 50 हजार उपादान राशि (एक्सग्रेसिया) लाभ दिया जाए. राज्य के पेंशनर्स को प्रतिमाह केन्द्रीय पेंशनर्स की भाति कम से कम 1 हजार रुपये चिकित्सा भत्ता भुगतान दिया जाए. छठवें वेतनमान अन्तर्गत 32 माह का लंबित एरियर राज्य पेंशनर्स को दिया जाए, वन रैंक वन पेंशन का नियम पेंशनर्स के लिए लागू किया जाए. एसोसिएशन ने राज्य पेशनरों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर निराकरण करने की मांग की है.

ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष राम भरोसी गुप्ता, कमर लाल शर्मा, नारायण शर्मा, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, बारेलाल जाटव, नारायण प्रसाद वर्मा, बच्चन लाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, कैलाश सोनी, राम भरोसी स्वर्णकार आदि पेंशनर्स मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details