शिवपुरी। जिले में धारा 144 के तहत लॉकडाउन खुला गया है, जिससे बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. इसी के मद्देनजर जो लोग मिला बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. सूबेदार भानू प्रताप सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवपुरी जिले का सबसे व्यस्ततम कोर्ट रोड से जो लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं, उन पर चलानी कार्रवाई की जा रही है.
शिवपुरी: लॉकडाउन खुलते ही बाजारों में भीड़, मास्क नहीं पहनने पर कटे चालान
शिवपुरी जिले के सबसे व्यस्ततम एरिया कोर्ट रोड पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की गई और अगली बार मास्क पहनकर घर से निकलने की हिदायत दी गई.
shivpuri
उनका कहना है, बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जिले में धारा 144 के तहत लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. कुछ लोग बिना मास्क के ही घर से निकल रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेन नहीं की जा रही है, जो आगे और गंभीर समस्या बन सकता है और लोग संक्रमित हो सकते हैं, इसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है.