शिवपुरी।मध्य प्रदेश केजंगलों में राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक बच्चा मिला तो शिवपुरी का एक ग्रामीण उसे अपने घर ले आया. यह मोरनी थी जिससे ग्रामीण दौलतराम धाकड़ की तीन साल से दोस्ती है. मोरनी प्रतिदिन अपने दोस्त से मिलने सुबह-सुबह आ जाती है और उसके घर और गांव में घूमती है. दिनभर साथ रहती है और इस दौरान उसके पीछे पीछ घूमती है. गांव के अलग अलग घरों पर उड़कर बैठती भी है. इसके अलावा भोजन भी अपने दोस्त के साथ ही करती है. मोरनी अपने दोस्त के बच्चों के साथ खेलती है. शाम होने पर वह जंगल की ओर अपने झुंड में चली जाती है . यह मोरनी पूरे गांव में लोकप्रिय है.
3 साल पहले लाए थे जंगल से :शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालबरबे गांव के रहने वाले दौलतराम धाकड़ ने बताया कि वह 3 साल पहले जंगल की ओर गए थे. इसी दौरान मोर का एक बच्चा जंगल में अकेला मिला था. आसपास कोई और मोर मौजूद नहीं था. जंगल में मौजूद जानवर मोर के बच्चे पर हमला करने की फिराक में थे. इसलिए सोचा क्यों ना इस बच्चे को अपने साथ घर ले चलूं, नहीं तो जंगल में कोई जानवर इसका शिकार कर लेगा. इसी के चलते मोर के बच्चे को अपने साथ अपने घर ले आया. फिर जब यह बड़ी हुई तो पता चला यह एक मोरनी है, उड़ने की हालत में आने के बाद मोरनी वापस जंगल में चली गई.