शिवपुरी :कोरोना काल में जो सीएम हेल्पलाइन नंबर शिकायतों के निराकरण के लिए संजीवनी बना था, लेकिन अब यहां अनियमितताएं सामने आ रही हैं. मामला शिवपुरी का है, जहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने एक पटवारी को निलंबित कर दिया है.
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार पोहरी अनुभाग की बैराड़ तहसील के पटवारी हल्का नंबर-112 फुलीपुरा में पदस्थ पटवारी रजनीश धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि सीएम हेल्पालइन की शिकायतों का समय सीमा में जबाव प्रस्तुत नहीं करने और पटवारी मुख्यालय से गायब रहने के चलते पटवारी को हटाया गया है. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों में बंटवारा, नामंतरण की शिकायतें भी पटवारी के खिलाफ लगातार आ रही थी. इस अवधि में पात्रता अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा
कोरोना काल में संजीवनी साबित हुआ था सीएम हेल्पलाइन
प्रदेश में लॉकडाउन के समय सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये मददगार साबित हुआ था. राज्य सरकार के मुताबिक इस नम्बर पर तब 2 लाख 77 हजार 81 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवा, परिवहन और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई थी.