शिवपुरी। जिला अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल है. यहां मरीज पानी के लिए तड़प रहे हैं. हॉस्पिटल के अंदर पानी की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं मेडिकल वॉर्ड की गर्मी और पानी की कमी के कारण मरीजों को बाहर सोना पड़ रहा है.
न मिला पानी ना ही मिला इलाज, मरीज अस्पताल के बाहर सोने के लिए मजबूर
शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीजों को न तो पानी मिल रहा है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं, इसलिए मरीज अस्पताल के बाहर सोने को मजबूर हो रहे हैं.
शिवपुरी जिला अस्पताल
जब अस्पताल की परेशानियों के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अधिकारियों की लापरवाही से मरीजों की हालत गंभीर होती जा रही है. मेडिकल वॉर्ड तपता रहता है, इसलिए मरीज इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अस्पताल के बाहर सो रहे हैं.