शिवपुरी।जिले के माधव नेशनल पार्क में आज तीसरी बाघिन को छोड़ा गया, अब आज से यहां 2 नहीं बल्कि 3 बाघों की गूंज सुनाई देगी. यहां हम आपको बता दें कि 27 साल बाद शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ फिर से सुनाई दे रही है, इससे पहले 2 नर बाघों को 10 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिलीज किया था. चूंकि उस पर पन्ना टाइगर रिजर्व से आने वाली तीसरी बाघिन लापता हो गई थी, जिसे वन विभाग द्वारा हाथियों की मदद से जंगल में तलाश किया गया और देर रात माधव नेशनल पार्क में रिलीज किया गया.
पन्ना की राजकुमारी बनी शिवपुरी की रानी:दरअसल कल लापता बाघिन को पकड़कर वन विभाग की टीम ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के लिए भेज दिया गया था, जिसे रात करीब 12 बजे रिलीज कर दिया गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के सीसीएफ बृजेन्द्र ओझा ने बताया कि "राजकुमारी के नाम से जाने जानी वाली बागिन संख्या P-141 (12) को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भेजा गया है, उसका नाम राजकुमारी इसलिए रखा गया था क्योंकि वो जब 2 साल की थी, तब से पर्यटकों को लुभाने में शीर्ष नेतृत्व कार्य करती रही थी. यह बाघिन पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों के सामने बिल्कुल भयभीत नहीं होती है और न ही पर्यटकों भयभीत करती थी. फिलहाल अब 2 साल की उम्र वाली बाघिन राजकुमारी को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में रानी नाम से जाना जाएगा. रानी अपने अपने वंश का विस्तार कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी, यह बाघिन पन्ना रिजर्व की शान रही है."