शिवपुरी।मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कथित तौर पर एक साल के मासूम की जान चली गई. इस मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. करैरा के रामनगर गधाई गांव में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान विवाद हो गया था. इस विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. (2 police officers announced killers) इस दौरान पथराव और लाठियां भी चली. पथराव में एक एसआई राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाठी लगने से छह महीने के बच्चे की मौत हुई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर का जाम लगा दिया था. इस हालात को संभालने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल को मौके पर पहुंचना पड़ा. (Panchayat on Road)
सिर में डंडा लगने से हुई मासूम की मौत
अशोक जाटव ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि उनके खेत में अवैध तरीके से पुलिया निर्माण कराया जा रहा था. इस पर तहसीलदार ने 15 पुलिस वालों को बुलाकर उनके परिवार के साथ मारपीट की. इसी दौरान पत्नी वंदना को डंडा मारा उस समय उसकी गोदी में एक साल का बच्चा शिवा था, मासूम के सिर में डंडा लगा और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया जाए. आखिरकार प्रशासन दो उप निरीक्षकों अजय मिश्रा व जगदीश रावत पर हत्या का मामला दर्ज करने को राजी हुआ, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.
नरवर की नायब तहसीलदार बनी विवाद की वजह