शिवपुरी। आम आदमी पार्टी शिवपुरी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जिला शिवपुरी में आप पार्टी के जिला संयोजक एडवोकेट पीयूष शर्मा के निर्देशन में ऑक्सी मित्र के रूप में कार्य करते हुए ऑक्सीजन जांच की जा रही है. इन ऑक्सीजन जांच केन्द्रों पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस में ऑक्सीमित्र जांच कर रहे हैं और ऐसे मरीज जो कोरोना ऑक्सीजन जांच केंद्र के तहत कम ऑक्सीजन पाए जाने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाता है ताकि संबंधित मरीज को समय रहते उपचार मिल सके.
आप के विधानसभा प्रभारी डीएस चौहान के निर्देशन में चला ऑक्सीजन जांच अभियान - कोलारस में ऑक्सीमित्र
शिवपुरी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आप के जिला संयोजक एडवोकेट पीयूष शर्मा के निर्देशन में ऑक्सीमित्र के रूप में कार्य करते हुए ऑक्सीजन जांच की जा रही है.
![आप के विधानसभा प्रभारी डीएस चौहान के निर्देशन में चला ऑक्सीजन जांच अभियान Dead body of youth found hanging on hanging noose](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:44:37:1600449277-mp-shi-05-abhiyan-pkg-mp10038-18092020214527-1809f-1600445727-1011.jpg)
विधानसभा प्रभारी डीएस चौहान के निर्देशन में चला ऑक्सीजन जांच केन्द्र अभियान
पिछोर में यह अभियान आप पार्टी विधानसभा 26 के प्रभारी एडीएस चौहान के साथ सह विधानसभा प्रभारी शिव कुमार व विधानसभा सचिव शिशुपाल लोधी के द्वारा पिछोर के क्षेत्र में ऑक्सीजन जांच केंद्र अभियान चलाया गया. इस अभियान में बनाए गए ऑक्सीमित्रों ने कोर्ट आने वाले लोगों और कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों की ऑक्सीजन की जांच की और इनमें जिस मरीज में कोरोना जैसे लक्ष्ण मिले उनहें तत्काल अस्पताल जाने की सूचना दी तो वहीं अन्य लोगों की जांच की.