शिवपुरी। शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी के घर में रविवार की सुबह एक युवक घुस गया. युवक ने बुरका पहन रखा था. वह सीधे किचन में पहुंचा और नौकर व नौकरानी पर पिस्टल अड़ाकर धमकाया. इतना ही नहीं युवक ने हवाई फायर भी किया. इसी दौरान नौकर साहस दिखाकर युवक से भिड़ गया, तो युवक ने पिस्टल से दूसरी गोली चला दी. हथेली में गोली लगने से नौकर चंदेल सिंह जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से जूझकर पिस्टल छीन ली. साथ ही युवक को पकड़ लिया जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई.
नौकर की जूझबूझ से टली वारदात
दरअसल, समीर गांधी के घर युवक बुरका पहनकर घुस आया था. पेट्रोल पंप संचालक रिश्तेदार के साथ दूसरे गेट के बाहर खड़े हुए थे. युवक सीधा किचन में पहुंचा. जहां उनका नौकर चंदेल सिंह और नौकरानी भारती नामदेव काम कर रही थी. युवक ने पिस्टल अड़ाकर दोनों से झूमाझटकी की और धमकी देते हुए कहा कि मैडम के पास चलो. इस दौरान हवाई फायर भी किया तो चंदेल व भारती डर गए लेकिन चंदेल ने हिम्मत जुटाई और युवक से भिड़ गया. पिस्टल छीनने की जद्दोजहद में युवक ने दूसरी गोली चला दी जो चंदेल के बाएं हाथ की हथेली में लगी जिससे चंदेल जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से भिड़कर पिस्टल छीन ली. मालिक व रिश्तेदार की मदद से युवक काे धर दबोचा.