मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 मई को 20 स्थानों पर लगेगी 18+ नागरिको को वैक्सीन, 1 बजे खुलेंगे स्लाट - CORONA VACCINE SLOT BOOKING

कोविड 19 के टीकाकरण के लिए शिवपुरी जिले के करैरा में रविवार दोपहर 1 बजे से स्लॉट बुकिंग ओपन की जाएगी. स्लॉट बुक होने पर 24 मई को नागरिक वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Vaccine registration slots will open at 1 pm
1 बजे खुलेंगे वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के स्लॉट

By

Published : May 23, 2021, 2:07 PM IST

शिवपुरी।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार सभी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने को लेकर अपील की जा रही है. वहीं शिवपुरी जिले के करैरा में 18+ के नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है. 24 मई को होने वाले वेक्सीनेशन के लिए 23 मई को स्लॉट बुकिंग कोविन की साइट या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से दोपहर 1 बजे किए जा सकेंगे. 24 मई को जिन स्थानों पर 18+ नागरिकों को वैक्सीन लगनी है वह निम्नानुसार है.

1 होटल सौनचिरैया, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी
2 होटल पी.एस. रेसीडेंसी, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी
3 रामराजा विवाह घर, हवाई पट़टी के पास शिवपुरी
4 सिफीनेट कॉलेज, डॉ.विश्‍वास के पास महल रोड शिवपुरी
5 होटल मातोश्री, ग्‍वायिलर वायपास शिवपुरी
6 संस्‍कार स्‍कूल, गुरूद्वारा के पीछे महावीर नगर शिवपुरी
7 चौधरी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर, एक्‍साईड शोरूम हवाई पट़टी के सामने शिवपुरी
8 शिवपुरी पब्‍लिक स्‍कूल, फतेहपुर रोड शिवपुरी
9 श्री पार्श्‍वनाथ श्‍वेताम्‍बर जैन मंदिर, दुर्गा टॉकीज के सामने कोर्ट रोड शिवपुरी
10 शिवमंदिर टॉकीज, नवगृह मंदिर के पास ए.बी.रोड शिवपुरी
11 अग्रवाल धर्मशाला, बदरवास जिला शिवपुरी
12 शासकीय उत्‍कृष्‍ठ बालक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल करैरा, जिला शिवपुरी
13 माध्‍यमिक विधालय स्‍कूल क्रमांक 2 खनियाधाना जिला शिवपुरी
14 स्‍वागत गार्डन, जगतपुर कोलारस जिला शिवपुरी
15 शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय नरवर जिला शिवपुरी
16 शासकीय कन्‍या उच्‍च्‍तर माध्‍यमिक विधालय पिछोर जिला शिवपुरी
17 शासकीय उत्‍कृष्‍ठ उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय पिछोर जिला शिवपुरी
18 मामा मैरिज गार्डन, सोनीपुरा पोहरी जिला शिवपुरी
19 अग्रवाल धर्मशाला बैराढ विकासखण्‍ड पोहरी जिला शिवपुरी
20 शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय सतनवाडा जिला शिवपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details